सोनीपत, नगर संवाददाता: जिला में बुधवार की सांय तक कोरोना वायरस के 102 नये पोजिटिव केस पाए गए हैं। नये कोरोना मरीज के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढकर 15690 हो गया है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त पूनिया ने कहा कि शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 15 नए मरीज ठीक भी हुए हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-23 में आठ, सेक्टर-12 में तीन, सेक्टर-14 में तीन, सेक्टर-15 में आठ, गवर्नमेंट पोलीटेकनिक में एक, मालवीय नगर में एक, गोहाना में तीन, आदर्श नगर में एक, शास्त्री नगर गन्नौर में एक, जैन गली गन्नौर में एक, नंदवानी नगर में छः, विकास नगर में एक, मिशन कालोनी में एक, टयूलिफ ग्रांड में एक, मयूर विहार में एक, सेक्टर-13 में एक, सेक्टर-10 वर्धमान गार्डनिया छः, टीडीआई सिटी में छः, जीवन विहार में एक, हनुमान नगर में एक, गन्नौर में एक, ओमैक्स सिटी में दो, कच्चे क्वार्टर में एक, आठ मरला में एक, विशाल नगर में एक, भगतपुरा में एक, पंचशील कालोनी में एक, जनता कालोनी में एक, साईपुरम कालोनी में एक, बीएसटी रोड़ गन्नौर में दो, जीवन विहार में दो, मॉडल टाउन में दो, जीवन नगर में एक तथा मलिक कालोनी में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।
ग्रामीण क्षेत्र के तहत गांव सांदल खुर्द में एक, माजरा में एक, राजपुर में एक, खेडी में एक, अटेरना में एक, धतूरी में एक, दीबधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में दो, पार्कर रेजिडेंसी कुण्डली में एक, राई में एक, गुढा में एक, ठरू में एक, बिचपड़ी में एक, ईशपुर खेडी में एक, गढी केसरी में दो भौरा रसूलपुर में एक, बांय में एक, टेहा में एक तथा गांव रसोई में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जिला के अन्य क्षेत्रों में कोरोना के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुर्ह है।