सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना खरखौदा पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल आरोपी गुरूदेव सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी टीकुनिया खेड़ी उतरप्रदेश हाल जेएसआर भट्ठा मौजमनगर जिला सोनीपत को गिरफतार किया है।
जमना पत्नी खंगेशवर निवासी राजपानी जिला कोरबा छत्तीसगढ हाल जेएसआर भट्ठा मौजमनगर ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि उक्त गुरूदेव सिंह ने मेरे पति खंगेशवर की हत्या कर दी है।
खरखौदा की फरमाणा पुलिस ने घटना में शामिल उक्त आरोपी गुरूदेव सिंह को गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि आपसी कहासुनी के झगड़े को लेकर जेसीबी से इस घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी से घटना में प्रयुक्त जेसीबी को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।