मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मोबाइल फोन के लेनदेन को लेकर दवंगो ने घर मे घुसकर तीन लोगो को धारदार हथियार से प्रहार कर लहुलुहान कर दिया जिसमे एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम कुलीपुर निवासी विक्रम सिंह पुत्र छविराम सिंह का गांव के ही पप्पू पुत्र छोटेलाल से मोबाइल फोन को लेकर गत दिवस विवाद हो गया था जिसको लेकर मंगलवार को दोपहर एक वजे पप्पू, गौतम, भूपेन्द्र ने घर मे घुसकर गाली गलौज करने लगे मना करने पर विक्रम, नन्दकिोर,मुके को भी धारदार हथियारो से हमला कर घायल कर दिया।