कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात मनोज तिवारी नें

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सांसद मनोज तिवारी ने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम देखा इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि आज जब देश आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। तब प्रधानमंत्री अपने कार्यक्रम के माध्यम से मन में छुपी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा विरासत में मिली आजादी की रक्षा का संकल्प देश की एकता और देश की समृद्धि के लिए सकारात्मक सोच के साथ अपना दिन रात एक कर रक्षा विज्ञान और खेत खलिहान में पसीना बहाने वाले किसान और अनगिनत ऐसे लोग जिनके सत्कर्मों से देश तरक्की की राह पर चल रहा है उनके प्रति सम्मान रखना और ऐसे लोगों का सम्मान करना जैसे बड़े संदेशों का समावेश दिखा। मनोज तिवारी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में अपने सवा सौ करोड़ से अधिक देशवासियों के स्वास्थ्य की चिंता दिखी। वही सामाजिक समरसता और एकजुटता के लिए त्योहारों का महत्व बताते हुए उन्होंने राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाने पर जोर दिया कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाले कोरोना वरियर्स को सम्मानित करने का संदेश दिया वही दवाई लगने के बाद भी ढिलाई न बरतने की सीख प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात के माध्यम से कहीं उन्होंने आह्वान किया कि जिस तरह हम नीति रीति और परंपरा के प्रतीक त्योहरों को मनाते हैं उसी तरह संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आने वाले दिनों में जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाए और समाज को समरसता के एक सूत्र में बांधे सांसद तिवारी ने प्रधानमंत्री के मन की बात को दिल्ली और देश के करोड़ों लोगों को राष्ट्रप्रेम एकजुटता और समृद्धि के लिए बनी श्रंखला की कड़ी में जोड़ने का मूल मंत्र बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here