नोएडा, नगर संवाददाता: होली को देखते हुए सोमवार दोपहर तक मेट्रो सेवाएं बन्द रहेंगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो दोपहर दो बजे चलनी शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर बाद 15-15 मिनट के अंतराल में चलाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि दोपहर तक इस लाइन के सम्बन्धित पांच स्टेशन पर पार्किंग की भी सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसके बाद पार्किंग में लोग वाहन खड़े कर सकेंगे। डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-दिल्ली के बीच मेट्रो दोपहर ढाई बजे के बाद चलनी शुरू होगी। नोएडा से दो लाइन पर मेट्रो चल रही है। इनमें सेक्टर 63 से द्वारका ओर बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी के बीच मेट्रो चल रही है।