कैथल, हरियाणा, नगर संवाददाता: श्री हनुमान वाटिका में भारतीय मजदूर संघ कैथल जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष बीरभान कौशिक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अशोक शर्मा कैथल को प्रांतीय कार्यकारिणी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पुष्पगुच्छ देकर वह लड्डू बांटकर स्वागत किया। इस अवसर पर अशोक कुमार ने भी 25 मार्च के प्रदर्शन की कामयाबी की सराहना की और 26 मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में 11 सूत्रीय मांग पत्र पर हुई चर्चा के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार महामंत्री हवा सिंह मैहला संगठन मंत्री हनुमान गोदारा व वेद प्रकाश सैनी और मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव वी उमाशंकर मुख्य सचिव विजय वर्धन अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता सहित कई विभागों के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे। अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने पिछले मांग पत्र की बकाया 11 मांगों में से ज्यादातर मांगों को मान लिया है वह जल्दी ही समाधान करने का आश्वासन दिया है, जिसमें पैक्स कर्मचारियों को एक्स ग्रेशिया वह कैशलेस स्कीम सरकार की तर्ज पर लागू करना, ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का बढ़ा हुआ वेतन देना, अर्बन हेल्थ व एन.एच.एम. कर्मचारियों का सितंबर 2019 से बढ़ा हुआ वेतन देना, करनाल में आंदोलन के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटरों पर दर्ज केस वापस लेना, सभी जिलों में सभी विभागों में डी.सी. रेट एक समान करना, पीडब्ल्यूडी के सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पेरोल पर करना आदि शामिल हैं। जिला अध्यक्ष वीरभान कोशिक ने बताया कि जल्द ही अगर सरकार ने इन मांगों को लागू नहीं किया और 25 मार्च के 25 सूत्रीय मांग पत्र पर भी जल्दी विचार नहीं किया, जिसमें शुगर मिल कर्मचारियों का 7वें वेतन आयोग का जनवरी 2016 से बकाया एरियर देना भी शामिल है तो 17 मई से 22 मई तक सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में ब्लॉक लेवल तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बच्चन सिंह मलिक व जिला मंत्री सुनील राणा सुरेंद्र रोहिल्ला नरेश बालू सुरेंद्र जांगड़ा हुकम चंद आदि उपस्थित रहे।
Latest News
कुम्हार प्रजापत समाज समिति द्वारा नशा मुक्त अभियान आयोजित।
रिपोर्टर सोनू वर्मा पदमपुर की सूचना आज कुम्हार प्रजापत समाज समिति सूरतगढ़ द्वारा आयोजित समिति विस्तार कार्यक्रम समिति अध्यक्ष हजारीलाल प्रजापत की अध्यक्षता...
शिक्षण संस्थानों में ब्रह्मा कुमारीज रथ से संचालित किया जा रहा है अभियान।
रिपोर्टर संजय पुरीभारत सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज को देशभर में नशा मुक्त भारत अभियान को चलाने के नीतिगत निर्णय लिया गया था। उसी के...
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और...
रिपोर्टर -संजय पुरी जिला-पठानकोटपंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश कुमार और जिला खेल कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार की अध्यक्षता...