रोहतक मंडलायुक्त अनीता यादव ने किया गोहाना तहसील का निरीक्षण

गोहाना, नगर संवाददाता: रोहतक मंडल की आयुक्त अनीता यादव ने गुरूवार को गोहाना तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के एक-एक पैसे का रिकॉर्ड होना चाहिए। साथ ही हर प्रकार के मामलों का पूर्ण ब्यौरा रखा जाए।

रोहतक मंडलायुक्त अनीता यादव ने तहसील में हर प्रकार के कार्य के रिकॉर्ड रजिस्टर की जांच की। उन्होंने रजिस्टर में सही प्रकार से एंट्री व मार्किंग के निर्देश दिए। सोनीपत में कैशबुक नियमित रूप से भरने के साथ निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए। कैशबुक में एंट्री को ट्रेजरी से वेरिफाई करवायें। साथ ही उन्होंने कहा कि डीड्स में देरी नहीं होनी चाहिए। हर कार्य समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। तहसील में आम जनमानस को दी जा रही सरकारी सेवाओं की भी उन्होंने विस्तार से जांच की। उन्होंने स्वयं हर खिडकी पर जाकर रिकॉर्ड की पड़ताल की। साथ ही उन्होंने हर प्रकार के रिकॉर्ड को सही करने के निर्देश देते हुए रिकॉर्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए।

मंडल आयुक्त अनीता यादव ने नकल, जमाबंदी, रीडर के रिकॉर्ड, आरटीआई तथा लंबित मामलों की विशेष रूप से जानकारी लेते हुए विस्तार से पड़ताल की। उन्होंने रिकॉर्ड सही प्रकार से मेनटेन न रखने पर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार की सेवाओं के लिए ली जा रही फीस की जांच भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि नियमित रूप से प्रतिदिन ओपनिंग बैलेंस व क्लोजिंग बैलेंस का ब्यौरा रखा जाए। उन्होंने कोर्ट केसों के निपटारे के लिए भी विशेष निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम प्रदीप कुमार तथा तहसीलदार रोशनलाल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here