सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी विशेष सुविधा

सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में किसी भी कार्य से आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों का निपटान समयबद्धता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों को कार्यालयों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त पूनिया ने कहा कि लघु सचिवालय स्थित कार्यालयों के अलावा अन्य स्थानों पर स्थित सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाए। इस संदर्भ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा के निदेशक ने भी इस संदर्भ में निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभागाध्यक्ष इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करें। अनिवार्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्यालयों में बैठने इत्यादि की जरूरी सुविधाएं मुहैया करवायें। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के कार्य को प्राथमिकता प्रदान की जाए।

उपायुक्त ने विशेष रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे निर्देशों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करें। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हम सबका दायित्व है। वरिष्ठ नागरिकों को आगे बढकर सुविधाएं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला में इसके लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। सभी विभागीय अधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दे दिए गए हैं। सभी विभागों में वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उनके कार्य व समस्याओं की सुनवाई भी प्राथमिकता के साथ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here