नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-28 स्थित विश्व भारती स्कूल के पास गुरुवार दोपहर को बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर और कंडक्टर ने आनन-फानन में सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के समय बस में करीब दस सवारी थीं।
थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली नंद नगरी डिपो की बस भजनपुरा से सेक्टर-43 नोएडा जा रही थी। जब बस सेक्टर-28 विश्व भारती स्कूल के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। आनन-फानन में ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। इसके बाद दमकल और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक बस का अधिकतर हिस्सा जल चुका था। दमकल की टीम आग लगने के कारण का पता लगा रही है।