कोसीकलां, नगर संवाददाता: छाता से हरियाणा के होडल की गढी मे बतारी करने जा रहे आधा दर्जन से अधिक लोगो से भरे एक ऑटो का टायर भस्ट होने के कारण ऑटो अनियत्रित होकर पलट गया। जिस कारण करीब आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची डायल ने सभी घायलो को अलग अलग हॉस्पिटलो मे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार छाता से एक ऑटो मे सवार आधा दर्जन से अधिक लोग हरियाणा के होडल की गांव गढी में बतारी करने जा रहे थे। ऑटो जैसे ही गांव अजीजपुर के समीप पहुचा इसी दौरान ऑटो का टायर भस्ट हो गया, जिसके चलते ऑटो अनियत्रित होकर पलट गया, जिस कारण ऑटो मे बैठे अजय, अमित, विष्णू, खूशबू, पायल, गीता, बबीता, रामकली आदि 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची डायल 112 ने राहगीरो की मदद से सभी घायलो को अलग अलग हॉस्पिटलों में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुची थी, मामले मे अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।