कोसीकलां, नगर संवाददाता: नगर के बस स्टैण्ड स्थित एक अज्ञात कार चालक ने एक युवक मे टक्कर मार दी। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल के भाई एवं राहगीरों ने घायल युवक को स्थानीय हॉस्पिटल मे भर्ती कराया जहां युवक के हाथ एवं पैर मे फैक्चर हुआ बताया है। सूचना पर पहुची डायल 112 ने कार को अपने कब्जे में चालक को गिरफ्तार कर लिया।
रामनगर निवासी गौरव कटारा पुत्र महेश कटारा गुरूवार की प्रातः अपने भाई भानू कटारा को बस स्टैण्ड छोडने गया था। इसी दौरान वह सडक किनारे वाइक को छोड अपने भाई को छोडने चला गया। वापस आने पर वह अपनी वाइक के पास खडा होकर अपने किसी मित्र से बातचीत करने लगा। इसी दौरान एक कार चालक ने कार को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए खडी वाइक मे टक्कर मार दी। जिससे वाइक छतिग्रस्त हो गयी और वाइक के पास खडा गौरव भी उसकी चपेट मे आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर एवं उसका भाई मौके पर पहुच गये और कार चालक की जमकर धुनाई कर डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुची डायल 112 ने कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर कार को अपने कब्जे मे ले थाना ले आयी। इधर गम्भीर रूप से घायल गौरव को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके हाथ एवं पैर मे फैक्चर बताया है। पीडित के भाई भारत ने अज्ञात कार चाल के खिलाफ थाना कोसीकलां मुकदमा दर्ज कराया है।