नई दिल्ली, नगर संवाददाता: तेज हवा और बादल ने गुरुवार के दिन राजधानी के लोगों को गर्मी से खासी राहत दी। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार के दिन भी बीस से तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकल आया। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई। लेकिन, दिन के समय आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही लगी रही। जबकि, इस दौरान हवा की गति भी 22 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रही। इसके चलते तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ। दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। जबकि, न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि इस मौसम का सामान्य तापमान है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार के दिन भी तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। इस दौरान तापमान 32 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। दिन में आसमान साफ रहेगा। वहीं, तेज हवाओं के चलते दिल्ली को वायु प्रदूषण से भी खासी राहत मिली है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 148 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम स्तर पर ही रहने की संभावना है।