राजेश छिक्कारा ने जीता गोल्ड मैडल

सिरसा, नगर संवाददाता: हरियाणा राज्य स्तरीय सिविल सर्विसिज प्रतियोगिता में चै.देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करते हुये विवि के सहायक निदेशक राजेश छिकारा ने 60 किलो ग्राम भार वर्ग और संजय श्योराण ने ओपन कैटगरी कुश्ती प्रतियोगिता में दमखम दिखाते हुए दो पदक झटके।

रोहतक के छोटू राम स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में युवा कल्याण निदेशालय के सहायक निदेशक राजेश छिकारा ने 60 किलो मे गोल्ड मैडल हासिल किया और पुनर्मूल्यांकन शाखा के जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर, संजय श्योराण ने ओपन कैटगरी भार वर्ग में सिल्वर मैडल प्राप्त किया । इससे पहले भी दोनों खिलाडियों ने अनेक पदक हासिल किए हैं। चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राकेश वधवा तथा प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने दोनों पहलवानों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने अपने कार्यालय में दोनों खिलाडियों का मुंह मीठा करवाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here