नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा थाना फेज 2 में एक महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला ने थाना फेज 2 में बीती रात शिकायत दर्ज कराई कि परवेज नामक व्यक्ति दो दिन पूर्व उसे अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने का लालच दे कर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।