नोएडा, नगर संवाददाता: नोएडा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक बैंक कर्मी ने बुधवार तड़के कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले विनोद कुमार (40) ने सुबह अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वह एक प्राइवेट बैंक में काम करते थे। उन्होंने बताया कि बैंककर्मी की पत्नी भाजपा नेता हैं और घटना के वक्त वह अपने पार्टी के लोगों के साथ मथुरा में थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले सन्नी नामक युवक ने मंगलवार को कथित तौरपर पत्नी से हुए विवाद के बाद अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक अन्य घटना में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में रहने वाले टिंकू (26) और थाना दनकौर क्षेत्र में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामलों की जांच की जा रही है।