ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर ज्यू-1 की आरडब्ल्यूए के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को रविवार को शपथ ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष विनोद फौजी व संचालन सुदेश तिवारी ने किया। चुनाव कराने की जिम्मेदारी रत्नदीप भट्टाचार्य के साथ पांच सदस्यीय कमेटी पर थी। कमेटी में राजकुमार को अध्यक्ष, सुदेश तिवारी, अरुण शर्मा को उपाध्यक्ष, प्रेम गंगवार को महासचिव, अरविंद तिवारी को सचिव, राकेश नायक को संयुक्त सचिव एवं प्रदीप दुबे को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूऐज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष देवेन्द्र टाइगर, महासचिव दीपक कुमार भाटी, रणजीत प्रधान, ऋषिपाल, आजाद अधाना, श्यामवीर भाटी, संजय गंभीर, राजवीर सिंह, एबी सिंह, एके सिंह, रजनीश राय आदि उपस्थित रहे।