प्रेम विवाह से गुस्साए युवती के रिश्तेदारों ने की पत्थरबाजी

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: सराय काले खां इलाके में प्रेम विवाह से गुस्साए युवती पक्ष ने युवक के घर पर हमला बोल दिया। शनिवार देर रात करीब 30 मिनट तक आरोपियों ने पत्थरबाजी की और तलवार, लाठियां भांजीं। भीड़ ने युवक के घर का गेट तोड़ने की कोशिश की और अन्य कई घरों को भी निशाना बनाया। इलाके के लोग पूरी रात दहशत में रहे। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि पीड़ित युवक सराय काले खां इलाके में रहता है। युवक का पास की ही कॉलोनी में रहने वाली युवती से चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 16 मार्च को दोनों ने दिल्ली से बाहर जाकर मंदिर में शादी कर ली। युवती के परिजनों ने पुलिस को युवक के खिलाफ शिकायत दी। लेकिन, 19 मार्च को युवक खुद ही युवती के साथ पुलिस के समक्ष पहुंच गया। युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह युवक के साथ रहना चाहती है। युवती के बयान के बाद पुलिस ने दोनों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। पुलिस ने युवती के परिजनों को इस संबंध में जानकारी दे दी।

युवती के परिजनों ने 20 मार्च की रात को युवक के घर की गली में हमला बोल दिया। देर रात करीब 11 बजे भीड़ गली में पहुंची। भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में तलवार, लाठी, डंडे और पत्थर थे। भीड़ में शामिल लोगों ने गली में स्थित युवक के घर के साथ ही आसपास के घरों पर पथराव किया। युवक के घर का गेट तोड़ने की भी कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने घरों के बाहर खड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डालीं। 30 मिनट तक भीड़ ने उपद्रव किया।

भीड़ जब गली में पहुंची तो लोगों के गेट बंद थे। आरोपियों ने गेट पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। लोग अपने घरों की छत और बालकनी में पहुंचे तो आरोपी उन पर पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान कई लोगों को चोट भी लगी। गली में रहने वाले लोगों ने बताया कि इस गली के साथ दो अन्य गलियां भी जुड़ी हुई हैं, जिसमें करीब 40 घर हैं। देर रात हमला होने के बाद गली में रहने वाले सभी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर एक-दूसरे के संपर्क में थे। लोगों को डर था कि भीड़ दोबारा न आ जाए। गली के परिवार सो नहीं पाए और दहशत में रात कटी।

हमले के बाद गली में रहने वाले कई परिवार डर के मारे पुलिस चैकी जा पहुंचे। सुबह चार बजे तक लोग पुलिस चैकी पर ही मौजूद रहे। इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद सभी लोगों को घर वापस भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान लिए। साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा फोन से बनाए वीडियो, सीसीटीवी के फुटेज भी पुलिस ने हासिल किए। पुलिस ने 12 नामजद के साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा फैलाने, मारपीट सहित कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। तनाव और दहशत की स्थिति है। हालात को देखते हुए आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है। बताया जाता है कि युवक के परिवार ने आरोपियों के डर से पहले ही अपना घर छोड़ दिया था। परिवार शनिवार शाम को ही यूपी के गाजियाबाद स्थित अपने रिश्तदारों के यहां चला गया था। परिवार का कोई सदस्य फोन भी नहीं उठा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here