हाथरसः नहर में पलटी गाड़ी, दस घायल

हाथरस, नगर संवाददाता: जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके में बुधवार की सुबह स्थित नहर में गाड़ी पलट जाने से दस लोग घायल हो गए। सभी घायल राजस्थान के भरतपुर से सोरों अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे थे। जब इनकी गाड़ी सिकंदराराऊ के निकट पहुचीं तभी अचानक वह नहर में पलटी गई। जिसमें सवार दस लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से चार लोगों को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। राजस्थान के भरतपुर से कुछ लोग अपने परिजन के अस्थि विसर्जन के लिए सोरों जा रहे थे। जब इनकी गाड़ी सिकंदराराऊ के पास पहुंची। तभी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। घायलों में राजेंद्र प्रसाद (52), शशि शर्मा (40), मोहित (32), शंकर लाल शर्मा (60), भानु (23), सुमन (28), वीरेंद्र (30), प्रियंका (34), अन्वी (10) और वीर शामिल हैं। घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ. एके सिंह ने बताया कि सड़क हादसे हुआ है, जिसमें दस लोग घायल हुए हैं। इनमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here