भोपाल, नगर संवाददाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंद्रप्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया है।
श्री कमलनाथ ने छतरपुर जिले के घुवारा ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रप्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने की दुखद घटना पर एक जांच दल घटनास्थल पर भेजने का निर्णय लिया है, जो मौके पर जाकर संबंधित पक्षों से चर्चा कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौपेगा। जांच दल में पूर्व मंत्री हर्ष यादव, बृजेन्द्र सिंह राठौर, यादवेंद सिंह सहित विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, विक्रम सिंह को शामिल किया गया है।