सोनीपत, नगर संवाददाता: जिला में बुधवार को सांय तक कोरोना वायरस के 6 नये पोजिटिव केस पाया गया है। नये कोरोना मरीज के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढकर 15151 हो गया है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त पूनिया ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत पटेल नगर सोनीपत में एक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सोनीपत में एक तथा अंशल सिटी सोनीपत में दो तथा ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बड़ी में एक तथा खरखौदा वार्ड-02 में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।