सोनीपत, हरियाणा, नगर संवाददाता: जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी महिपाल उर्फ एमडी पुत्र हवासिंह निवासी कैलाना जिला सोनीपत को गिरफतार किया है। थाना गन्नौर पुलिस को खुबडू रोड़ भावर मोड़ में उक्त युवक महिपाल संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व तीन जिन्दा कारतूस मिले। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध थाना गन्नौर में मामला दर्ज किया गया।
गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इन अवैध हथियारों को राह चलते व्यक्ति से 9500 रूपये में खरीदा था। गिरफतार आरोपी वर्ष 2005 में थाना खरखौदा में दर्ज एक हत्या प्रयास की घटना में भी संलिप्त रहा है। गिरफतार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।