11वीं कक्षा के छात्र की स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत

फरीदाबाद, नगर संवाददाता: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में 11वीं कक्षा के छात्र दीपेश की संदेहास्पद परिस्थितियों में दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। दीपेश का गिरना अकस्मात है, उसे किसी ने धक्का दिया है या आत्महत्या के मकसद से कूदा था, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराके शव स्वजन को सौंप दिया है। स्वजन ने इस मामले में कोई शक जाहिर नहीं किया है।

उधर, विद्यालय प्रबंधन का स्पष्ट कहना है कि जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान दीपेश दूसरी मंजिल पर अकेला था, चूंकि घटना के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई, इसलिए पुलिस दीपेश के सहपाठियों से मंगलवार को बात नहीं कर सकी। संभवतया बुधवार को पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचे।

ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़ा निवासी रमेश ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.35 बजे के करीब रोजाना की तरह बेटा दीपेश स्कूल गया था। उन्हें सूचना मिली कि बेटा स्कूल में दूसरी मंजिल से गिर गया है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि दीपेश की मौत हो गई है।

दीपेश 11वीं में आर्ट्स संकाय का छात्र था, जबकि दूसरी मंजिल पर साइंस लैब है। ऐसे में वहां उसका कोई काम भी नहीं था। विद्यालय प्रबंधन ने किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए ग्रिल भी लगवाई हुई है। बावजूद इसके यह हादसा हो गया। सराय ख्वाजा थाने से मामले के जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि दीपेश के बाएं हाथ पर किसी लड़की का नाम लिखा हुआ है। नाम भी एक-दो दिन पहले ही किसी नुकीली चीज से लिखा गया है, क्योंकि इसका जख्म कुछ ताजा दिखाई दे रहा था। हालांकि स्वजन इस बारे में कुछ पता होने से इन्कार कर रहे हैं। प्रधानाचार्य नीलम कौशिक ने दीपेश का किसी भी छात्र से झगड़ा या विवाद होने से इन्कार किया। सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चैधरी भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here