नई दिल्ली, नगर संवाददाता: ग्रेटर कैलाश इलाके में रहने वाले एक फैक्टरी मालिक के घर से घरेलू सहायक लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया। आरोपी को चार दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था। सूचना के बाद पहुंची ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस चोरी का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित कारोबारी रोहित खेमका परिवार के साथ पम्पोश एंक्लेव में रहते हैं। वह एक फैक्टरी के मालिक हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में खेमका ने बताया कि 10 मार्च को उन्होंने घर में काम के लिए 26 वर्षीय अखिल गुप्त को नौकरी पर रखा था। अखिल कोलकाता का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि वारदात वाले दिन वह ओखला स्थित अपनी फैक्टरी में चले गए थे। वहीं, दोपहर में उनकी पत्नी करोल बाग स्थित मायके चली गई। देर शाम को जब खेमका अपने घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी टूटी हुई थी और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे 70 ग्राम सोने के बिस्किट, चार किलोग्राम चांदी के साथ ही हीरे और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। खेमका ने तुंरत पुलिस और पत्नी को सूचना दी। मौके पर पहुंची ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।