मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: मंगलवार को नगर में घिरोर रोड स्थित खुले नाले में शराबी गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा शराबी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के ग्राम बेलाहार निवासी नीरज पुत्र राधेश्याम मंगलवार की शाम शराब के नशे में घिरोर मार्ग पर जा रहा था। जैसे ही वह अस्पताल परिसर के निकट पहुंचा तो अचानक खुले नाले में गिर पडा और गंभीर रूप से घायल हो गया। शराबी की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों द्वारा उसे नाले से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने शराबी को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।