मैनपुरी, नगर संवाददाता: जिला प्रोबेशन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सदस्य उ.प्र. राज्य महिला आयोग सुमन चतुर्वेदी जनपद में दो दिन जन सुनवाई हेतु आ रही हैं, सदस्य महिला आयोग 17 मार्च को प्रातः 9 से विकास खंड घिरोर के ग्राम विघरई मे जनसुनवाई जागरूकता चैपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी, 18 मार्च को विकास खंड मैनपुरी के ग्राम लहरामहुअन में प्रातः 9 बजे से जनसुनवाई जागरूकता चैपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के उपरांत अपराहन 3 बजे ट्रांजिस्ट हास्टल में मिशन शक्ति की समीक्षा करेंगी। उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से समय से प्रतिभाग करने को कहा है।