सहारनपुर, नगर संवाददाता: चैकी से कुछ कदमों की दूरी पर एक सफाई कर्मचारी को दबंग युवकों बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल सफाई कर्मचारी को जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार आज प्रातः सफाई कर्मचारी मनमोहन प्रतिदिन की भांति गांधी पार्क जनमंच के समीप अपना सफाई कार्य कर रहा था। तभी अचानक एक युवक रजनीश जो कि सफाई कर्मचारी है, अपरे दबंग दोस्तों के साथ टैम्पू से मौके पर पहुंचा और पहुंचते ही मनमोहन पर बुरी तरह से लाठी-डण्डों से वार कर दिया जिसमें मनमोहन बुरी तरह घायल हो गया। मनमोहन को अधमरा छोड़कर दबंग युवक वहां से फरार हो गये। बाद में राहगीरों ने मनमोहन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मनमोहन ने जानकारी देेते हुए बताया कि जिस युवक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया ठेका प्रथा सफाई कर्मचारी है ,10 दिन पहले भी सुपरवाइजर और उसके साथ सफाई के काम को लेकर गाली गलौच की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।