सहारनपुर, नगर संवाददाता: महाराज सिंह कॉलेज, सहारनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवम द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन समापन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ अरूण कुमार गुप्ता, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थाना इंचार्ज सदर बाजार सविता चैधरी , डॉ नीता यादव, एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनकर मलिक और पूनम यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवम पुष्प अर्पित किए। पूर्व स्वयं सेवक वैभव शर्मा, आशु वालिया, अक्षय कुमार और विशाखा ने अपने अनुभव सभी से साझा किए। शिविर के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सचिन वर्मा, आशु वालिया, आयुष सैनी,वरुण रॉय,दीपक, अंशिका बाजवान, इशु चैहान, गरिमा, तनु गोयल, स्वाति शर्मा, वंदना,नेहा, रितु, शिवानी, स्वाति, तस्मिया और ज्योति कपिल को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विशिष्ट अथिति सविता चैधरी और डॉ नीता यादव, प्राचार्य अरुण कुमार गुप्ता, डॉ ए के डिमरी, डॉ आर बी एस रावत, डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ कपिल वत्स आदि ने कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवीयो की इन शानदार प्रस्तुतियों के लिए खूब सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पूनम यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ संदीप कुमार, डॉ संजय गुप्ता, डॉ सचिन कुमार, डॉ प्रमोद पांडे, डॉ निकुंज भारद्वाज, डॉ अमित बालियान, डॉ अभिमन्यु, डॉ दुर्गेश राज मोहन, डॉ ब्रजेश कुमार और स्वयं सेवक आनंद सैनी, शुभम, साहिल राणा, मुकुल, प्रियांशु राणा, पायल चैधरी, ऋतु, अंशुल राणा, आयुषी शर्मा, अनु भारती आदि उपस्थित रहे।