रबूपुरा, नगर संवाददाता: गांव मोहम्दाबाद खेड़ा में बिजली सप्लाई के लिए लगा ट्रांसफार्मर चार दिन पहले फुक गया था। शिकायत के बावजूद चार दिन बाद भी उसे बदला नहीं गया है। इस वजह से ग्रामीण परेशान हैं। आरोप है कि विभागीय कर्मचारी ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पैसों की मांग की थी। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ट्विटर के जरिए पावर कॉर्पोरेशन के हेडक्वार्टर, ऊर्जा मंत्री और जिलाधिकारी से की है।
गांव में बिजली आपूर्ति के लिए 10-10 केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। गत शनिवार को उनमें से एक ट्रांसफार्मर फुंक गया। इस दौरान घरों में हाईटेंशन करंट दौड़ने से बिजली के उपकरण भी खराब हो गए। आरोप है कि लाइनमैन ग्रामीणों से ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए तीन हजार रुपये मांग रहा है, जिसके के लिए ग्रामीण तैयार नहीं हैं। इस बाबत पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।