ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जेवर टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा किसानों पर दर्ज कराए गए मुकदमे खत्म कराने की मांग की। किसानों ने इस संबंध में यमुना प्राधिकरण के सीईओ के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 22 मार्च को जेवर टोल प्लाजा पर महापंचायत होगी।
किसान यूनियन के प्रदेशध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि किसानों ने स्थानीय लोगों के लिए टोल फ्री कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जेवर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया था। टोल प्लाजा प्रबंधन ने इस मामले में जेवर कोतवाली में करीब डेढ़ सौ किसानों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसके विरोध में मंगलवार को किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा किया। किसानों ने मांग की है कि जेवर टोल प्लाजा को स्थानीय किसानों, अधिवक्ताओं और मीडिया के लिए टोल फ्री किया जाए। किसानों ने टोल प्रबंधन द्वारा उन पर दर्ज कराए गए मुकदमे को खत्म कराने की भी मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 22 मार्च को जेवर टोल प्लाजा पर महापंचायत होगी, जिसमें किसान आगे के आंदोलन की रणनीति तय करेंगे।