नोएडा, नगर संवाददाता: सेक्टर-39 क्षेत्र निवासी युवती ने भाभी के भाई पर चाकू के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई न करने पर उसने अदालत में गुहार लगाई। पुलिस ने अदालत के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवती के भाई की शादी वर्ष 2020 में आगरा निवासी महिला से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद भाभी का भाई अविनाश अपनी बहन से मिलने नोएडा आया। आरोप है कि इस बीच अविनाश ने चाकू के बल पर युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। युवती ने इस बारे में अपनी भाभी, उनके पिता और मां से शिकायत की लेकिन तीनों ने उसे चुप रहने को कहा। पीड़िता ने कोर्ट में गुहार लगाई। इस संबंध में थाना प्रभारी आजाद सिंह तोमर का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।