साहिबाबाद, नगर संवाददाता: खोड़ा कालोनी में रविवार को खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन की गंगाजल सप्लाई को लेकर बैठक हुई। इसमें कालोनी के अधिकांश लोगों ने हिस्सा लिया। जिनमें महिलाएं भी शामिल हुईं। इस बीच लोगों ने गंगाजल की मांग को जोर-शोर से आला अधिकारियों के सामने उठाने की बात कही। खोड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि प्रेम विहार में संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुबला के नेतृत्व में बैठक हुई। इसमें पदाधिकारियों ने खोड़ा के लोगों से गंगाजल सप्लाई की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की वकालत की। जिसमें सभी से अपने अपने घरों में पानी बचाने के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाने की अपील की गई।जिससे खोड़ा इलाके का भूमिगत पानी स्तर बना रहे। एसोसिएशन ने लोगों से अपील की कि अब गंगाजल की मांग के लिए सभी को एक पटल पर आने के लिए घरों से बाहर निकलना पड़ेगा। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बब्बन शर्मा, गौरी देवी, अमर सिंह, नरेंद्र सिंह, ललित, कुबेर सिंह, दिलबिंदर सिंह, हरिश्चंद्र, केशव राम, पूनम शर्मा, आरती अरोड़ा, किरण पांडे, लक्ष्मी तिवारी, सुनीता रानी, साजिया आदि मौजूद रहे।