कोरोना से बचाव के लिए हैबीटेट क्लब में 80 महिला-पुरूषों को लगाई गई वैक्सीन

सोनीपत, नगर संवाददाता: कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के निर्देशानुसार हैबीटेट क्लब में दो दिवसीय वैक्सिनेशन कार्यक्रम के शुभारंभ के अंतर्गत पहले दिन 80 महिला-पुरूषों को वैक्सीन लगाई गई। आगामी दिवस 16 मार्च को भी हैबीटेट क्लब में निःशुल्क रूप से आम जनमानस को वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में सिविल अस्पताल के सहयोग से दो दिवसीय वैक्सिनेशन कार्यक्रम में वैक्सिनेशन शिविर की प्रमुख संयोजक जिला रैडक्रॉस सोसायटी की सचिव सरोजबाला ने बताया कि सुबह शिविर का प्रारंभ कर आने वाले लोगों का पंजीकरण किया गया, जिसके बाद पंजीकृत लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सिनेशन में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस शिविर में विशेष रूप से 60 अथवा 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। साथ ही 45 वर्ष आयुवर्ग के ऐसे लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई जो गंभीर रोगों से ग्रस्त थे। दूसरे दिन भी इन्हीं आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

सचिव सरोजबाला ने लोगों का आह्वान किया कि कोरोना वायरस से संरक्षण के लिए वैक्सीन अवश्य लगवायें। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका कोई नुकसान नहीं है। पहली डोज के 28 दिन के बाद दूसरी वैक्सीन लगाई जाती है। दोनों वैक्सीन जरूर लगवायें। खुद को व अपने परिवार के संरक्षण के लिए यह आवश्यक है। कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम में फंसने से बचें।

इस दौरान डा. मंजीत के नेतृत्व में नर्स आशा देवी के सहयोग से वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वालों में प्रमुख रूप से 92 वर्षीय लक्ष्मीदत्त, 91 वर्षीय सोना देवी, राजरानी, कृष्णप्रकाश, डा. अरूण गौड़, प्रेम सिंह, रामनिवास, सूबे सिंह आदि शामिल रहे। इस मौके पर परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here