नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज दक्षिण दिल्ली में प्रधानमंत्री वाणी वाई फाई योजना का उद्घाटन कर दिया। इसके लिए बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरीनगर वार्ड में लगाए गए पहले वाई फाई हॉटस्पॉट की शुरुआत की गई। पूरे देश में इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा हॉटस्पॉट लगाए जाने हैं। समारोह की अध्यक्षता दक्षिण दिल्ली नगर निगम की महापौर सुअनामिका सिंह ने की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। पीएमओ की तरफ से इस योजना को कोआर्डिनेट कर रही अधिकारी सुशिवा इस मौके पर मौजूद थीं।
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने वाई फाई के वादे के नाम पर जनता से धोखा किया है लेकिन केंद्र सरकार ने आज से प्रधानमंत्री वाणी वाई फाई योजना शुरू कर दी है। इस योजना से खासतौर पर छात्रों, युवाओं, छोटे दुकानदारों और अन्य लोगों को बहुत लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में प्रौद्योगिकी की क्रांति के लिए दो महीने पहले ही इस योजना को मंजूरी दी है। दक्षिण दिल्ली का यह सौभाग्य है कि राजधानी में यहीं से इस योजना की शुरुआत की जा रही है। योजना के तहत जनता को अनलिमिटेड फ्री वाई फाई डेटा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत दिसंबर में ही यह योजना शुरू की है। इससे देशभर में सार्वजनिक वाई-फाई सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी, जो लोगों के लिए रोजगार और आमदनी बढ़ाने का जरिया बनेगा। सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क सेवा पीएम-वाणी के नाम से जानी जाएगी। इसके तहत सरकार ने पब्लिक डेटा ऑफिस (पीडीओ) के जरिए सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी दी है। कोई छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र (सीएससी) भी पीडीओ बन सकते हैं। इसके लिए किसी लाइसेंस, पंजीकरण या शुल्क की जरूरत नहीं होगी।