गाजियाबाद, नगर संवाददाता: सिघु और टीकरी बार्डर पर किए गए अवैध पक्के निर्माण की तरह यूपी बार्डर (गाजीपुर बार्डर) पर भी पक्का निर्माण करने का एलान बंगाल में अपने दौरे के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किया है। उनके इस बयान की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हो गए हैं। यूपी बार्डर पर किसी भी तरह का पक्का अवैध निर्माण कराने की कोशिश की गई, तो उसे तुरंत रुकवाया जाएगा। किसी भी दशा में वहां पक्का निर्माण न होने देने की तैयारी है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बता दें कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी बार्डर पर पिछले साढ़े तीन माह से प्रदर्शनकारी धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानून को रद करे। केंद्र सरकार द्वारा कानूनों में संशोधन की बात कही गई है, लेकिन उस पर भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और अब तक धरना जारी है। इससे यूपी बार्डर से आवागमन करने वाले लाखों लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनको अब लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। टिकैत के एलान के बाद बढ़ी चैकसीः बंगाल में राकेश टिकैत ने यूपी गेट पर अवैध निर्माण कराने का एलान किया तो पुलिस और प्रशासन ने यूपी गेट पर चैकसी बढ़ा दी है, ताकि अवैध निर्माण कराना तो दूर, कोई वहां पर गड्ढा तक न खोद पाए। एक भी ईट वहां न लाई जा सके। वर्जन..
प्रशासन संगठनों से वार्ता कर उनको यूपी गेट पर किसी तरह का पक्का अवैध निर्माण न करने के लिए कहा जाएगा। उम्मीद है कि किसान संगठन प्रशासन की बात मानेंगे। यूपी गेट पर पक्का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।