नई दिल्ली, नगर संवाददाता: हवा की रफ्तार कम होने से राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 242 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में रहा। जबकि, दिल्ली के दो इलाकों का सूचकांक 300 के अंक के पार पहुंच गया है।
राजधानी दिल्ली के लोगों को लगातार ही खराब हवा में सांस लेनी पड़ रही है। लेकिन, मंगलवार की रात तेज हवा और बारिश के चलते बुधवार को प्रदूषक तत्वों का बिखराव काफी हद तक हो गया था। इसके चलते बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 175 के अंक यानी मध्यम श्रेणी में पहुंच गया था। वहीं, हवा की रफ्तार थमने के चलते बीते चैबीस घंटे में प्रदूषक तत्वों की मात्रा में तेजी से इजाफा हुआ है।
सीपीसीबी के मुताबिक, गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 242 के अंक पर रहा। जबकि, द्वारका क्षेत्र के दोनों निगरानी केंद्रों पर सूचकांक 300 के ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता की स्थिति मध्यम और खराब श्रेणी के बीच रह सकती है।