नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एक महिला और उसके प्रेमी को 45 वर्षीय पति की हत्या की साजिश रचने और पुलिस जांच को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला के उससे उम्र में 18 साल छोटे युवक के साथ अवैध संबंध थे और पति उसमें बाधा बन रहा था। पुलिस ने बताया कि, ‘41 वर्षीय बबीता के रोहन (23) नाम के एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध थे। आरोपी युवक रोहन ने बुधवार को दक्षिणी दिल्ली के एंड्रयूज गंज इलाके में बबीता के पति भीमराज को गोली मार दी थी। पीड़ित भीमराज बीएसईएस का एक संविदा चालक था।
यह हादसा बुधवार को सुबह करीब 9 बजे हुआ था। पुलिस को एक कॉल आई थी कि एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने डिफेंस कॉलोनी के एंड्रयूज गंज में बिजली ग्रिड के पास कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी है। पीड़ित व्यक्ति की गर्दन में गोली लगी थी और उसे इलाज के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने कहा कि शुरुआत में, आरोपी युवक ने इसे रोड रेज का मामला बताकर पुलिस को कहकर गुमराह किया। युवक ने कहा कि बदला लेने के लिए उसने भीमराज पर गोली चलाई थी, लेकिन लगातार पूछताछ के दौरान एक गहरी साजिश का खुलासा हुआ कि उसके साढ़े तीन महीने से पीड़ित भीमराज की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।
पुलिस ने कहा कि 1 जनवरी को भीमराज ने बबीता को अपने प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसके बाद पीड़ित ने कथित तौर पर अपनी पत्नी (आरोपी) की पिटाई शुरू कर दी थी। इससे गुस्साई महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर भीमराज की हत्या की साजिश रची थी।