बुजुर्ग की हत्या मामले में पिता-पुत्र सहित चार गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: चांदनी महल इलाके में लिफ्ट लगाने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर बुधवार को पिता-पुत्र समेत चार को गिरफ्तार किया है। पेशे से बावर्ची 61 वर्षीय शकील हवेली आजम खां इलाके में रहते थे। इमारत में लिफ्ट लगाने का प्रावधान था लेकिन अन्य फ्लोर पर रहने वाले सलीम एवं मुख्तार लिफ्ट लगाने के विरोध में थे। उनका मानना था कि लिफ्ट लगने से उनके हिस्से वाली जगह कम हो जाएगी। बताया जाता है कि मंगलवार रात को सलीम अपने बेटे सलमान के साथ और मुख्तार हुसैन अपने सगे भाई मुश्ताक के साथ बुजुर्ग शकील पर टूट पड़े। शकील को बचाने आए उसके बेटे असद को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। दोनों घायलों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शकील को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने असद की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया। घटना के बाद से हमलावर फरार चल रहे थे। एसएचओ चांदनी महल बिनोद कुमार सिंह की देखरेख में गठित इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम ने चारों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाद से जुड़ी इमारत में लिफ्ट लगाने का पहले से प्रावधान था लेकिन अन्य फ्लोर के लोग इस जगह का खुद के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। पीड़ित का परिवार पहले जाफराबाद इलाके में रहता था और छह महीने पहले ही यहां रहने आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here