नई दिल्ली, नगर संवाददाता: चांदनी महल इलाके में कुछ युवकों ने अपने दोस्त की सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अब भी फरार है।
चांदनी महल इलाके में रहने वाला जैद मोटर पार्ट्स का व्यवसाय करता था। वह दोस्त फरमान के कहने पर मंगलवार रात को चितली कब्र इलाके में गया था। वहां फरमान के कुछ और दोस्त भी साथ थे। बताया जाता है कि फरमान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सर्जिकल ब्लेड से जैद की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर घटना में शामिल फरार आरोपी असद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में असद ने बताया कि कुछ समय पहले फरमान और जैद गोवा घूमने गए थे। इस दौरान रुपये खर्च करने को लेकर दोनों का कुछ विवाद हो गया था। इसी वजह से फरमान ने हत्या कर दी। इस घटना में शामिल फरमान सहित दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।