फर्जी वीजा पर यात्री पहुंचा दुबई, सुरक्षा एजेंसियों ने वापस भेजा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: फर्जी वीजा लेकर दुबई पहुंचे एक यात्री के खिलाफ दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फर्जीवाड़ा का पता चलने पर दुबई की सुरक्षा एजेंसियों ने यात्री को वहां से डिपोर्ट कर दिया। उसके वीजा पर मलेशिया का फर्जी वीजा स्टीकर लगा था। पुलिस यात्री से पूछताछ कर इस फर्जीवाड़ा में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार यात्री की पहचान गांव रुकुनपुरा, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश निवासी गणेश प्रजापति के रूप में हुई है। मंगलवार रात गणेश प्रजापति नाम का यात्री दुबई से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचा। कागजात की जांच में पाया गया कि 7 मार्च को यात्री पर्यटक वीजा पर संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर रहा था, हालांकि दुबई इंटरनेशल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन क्लीयरेंस के दौरान अधिकारियों ने पाया कि यात्री एक नकली मलेशियाई स्टीकर वीजा को अपने पासपोर्ट पर लगा रखा था, जिसकी अवधि 30 दिनों के लिए वैध है। फर्जीवाड़ा का पता चलते ही यात्री को संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश करने से मना कर दिया गया और भारत वापस भेज दिया। पूछताछ में यात्री ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ाई की है और उत्तर प्रदेश में मजदूरी करता है। पुलिस उसको फर्जी वीजा मुहैया करवाने की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here