बिजली ,पानी शिक्षा और सडकों पर घेरा ओ.पी.शर्मा ने सरकार को

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा नें विधानसभा बजट स्तर में चर्चा के दौरान दिल्ली सरकार को घेरने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने जहां केजरीवाल सरकार द्वारा राम राज्य से प्रेरित सिधान्तों पर चलने की बात का स्वागत किया वहीं बिजली ,पानी,सडकों तथा शिक्षा सिस्टम की धज्जियां उड़ाते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। श्री शर्मा नें कहा आज यदि कोई भी व्यक्ति बिजली मीटर लगवाना चाहता है तो उसे भ्रष्ट तन्त्र की शरण में जाना पड़ता है। अनेक औपचारिकताए पूरी करनी पडती हैं। पूरे शहर में लाखों लोग दूषित जलापूर्ति से परेशान है। पानी की पुरानी लाईनें अनेक स्थानों पर बदली नहीं गई हैं। उन्होंने इस बाबत सरकार से ब्यौरा देने को भी कहा की पानी की लाईनें आखिर कब तक बदली जाएगीं और लोग कब तक दूषित जल पीते रहेंगें। उन्होंने कहा शिक्षा को ले दिल्ली सरकार पूरी तरह से फेल है। एक भी न्य स्कुल नहीं बनाया गया। शिक्षा बजट केवल नये कमरे बनवाने में खर्च किया जा रहा है। जिनकी लागत भी कई गुना बताई जा रही है। शिक्षा बजट का एक बड़ा हिस्सा भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। यही हाल प्रदूष्ण का है देश के प्रदूषित शहरों की सूचि में दिल्ली का पायेदान लगातार बढ़ता जा रहा है। सडकों की दुर्दशा का मसला भी शर्मा नें उठाया। उनका कहना था पता ही नहीं चलता सडक में गड्ढे हैं या गड्ढों में सडक है। विकास कार्यों की ओर सडक का ध्यान ही नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here