हमीरपुर, नगर संवाददाता: सुमेरपुर क्षेत्र के कलौलीतीर गांव में संचालित पशु आश्रय स्थल में बंद दर्जनों मवेशी भूख और प्यास से तड़प छटपटा रहे है। चैबीस घंटे से चारा और भूसा की इंतजाम न किये जाने से मवेशियों की हालत भी अब दयनीय हो गयी जिसे देख ग्रामीणों में आक्रोश गहरा रहा है। बुधवार को मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने इस मामले में गांव की सचिव को कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये है लेकिन अभी तक पशु आश्रय स्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है। गांव के पूर्व प्रधान विनोद सचान ने बताया कि गांव के बाहर प्रशासन के निर्देश पर संचालित पशु आश्रय स्थल में छह दर्जन से अधिक मवेशी बंद है। पशु आश्रय स्थल को चारो ओर से कटीले तार लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किये गये है। लेकिन भूसा और चारा का इंतजाम न किये जाने से मवेशी आये दिन मर रहे है। अधिकारियों से भी इस मामले की जानकारी दी गयी है, इसके बावजूद पशु आश्रय स्थल को देखने कोई अधिकारी नहीं आया। पशु आश्रय स्थल के चैकीदार लल्लू ने बताया कि कुछ दिन पहले पशु आश्रय स्थल में बंद मवेशियों को चारा और भूसा की व्यवस्था गांव के लोग खासकर समाजसेवी अशोक सचान ने कई बार की है मगर गांव में तैनात ग्राम पंचायत सचिव के स्तर से कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पशु आश्रय स्थल में मवेशियों की देखरेख के लिये तैनात शिव लाल बाबा ने बताया कि पिछले चैबीस घंटे से पशु आश्रय स्थल में बंद मवेशी भूख और प्यास से छटपटा रहे है। भूखे प्यासे मवेशियों की हालत देखी नहीं जा रही है। बताया कि गांव के लोगों ने अधिकारियों के संज्ञान में यहां की अव्यवस्था ला दी है इसके बाद भी कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस मामले को लेकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एके यादव ने बुधवार को बताया कि पशु आश्रय स्थल में भूसा और चारा की व्यवस्था के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से कहा गया है। जल्द ही कार्यवाही होगी। बता दे कि इस मामले की शिकायत अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव से भी की जा चुकी है।