नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तरी दिल्ली निगम के वेटनरी विभाग ने एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने पर प्रदूषण फैलाने के मामले में 289 पशु मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। बताया गया कि पशु मालिकों ने अब तक एक लाख 35 हजार रुपये क्षेत्रीय केंद्रों पर जमा कराए हैं।
नेता सदन योगेश वर्मा द्वारा मांगी गई जानकारी के जवाब में वेटनरी विभाग ने बताया कि एक जनवरी 2021 से लेकर अब तक सभी छह जोनों से 656 आवारा पशु पकड़े गए और उन्हें गौशाला भेजा गया। जबकि 11 फरवरी 2021 से सभी जोनों में एनजीटी के आदेशों का उल्लघंन करने के मामले में 289 पशु मालिकों को नोटिस जारी किए गए।
डेयरी मालिकों पर नये नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए नौ अवैध डेयरी परिसरों को सील कर दिया गया। इनमें छह अवैध डेयरियों के बिजली-पानी कनेक्शन काटे गए, जबकि तीन डेयरी के कनेक्शन काटे जाने की प्रक्रिया चल रही है।