नई दिल्ली, नगर संवाददाता: डीयू से संबद्ध नान कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की तरफ से बुधवार को मानवाधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें महिला और बच्चों के मानवाधिकार पर चर्चा की गई।
कार्यशाला का उद्द्याटन बतौर मुख्य अतिथि एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने किया। वहीं, भगत फूलसिंह वीमेंस विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में कुल चार सत्र आयोजित किए गए। इनमें संदीप मोहापात्रा, ओम व्यास, प्रो. देब्राति हाल्दर प्रतिमा लाकरा ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्य ज्योतिका कालरा और मुख्य वक्ता के रूप में एनसीपीसीआर की सदस्य प्रग्ना पांडेय उपस्थित रहीं। कार्यशाला में एनसीवेब की निदेशक डॉ. गीता भट्ट ने महिलाओं की भूमिका से संबंधित मुख्य बिन्दुओं को प्रस्तुत किया।