मुरादनगर को मिला जिले के पहले डाइट का तोहफा

मुरादनगर, नगर संवाददाता: असालतनगर में बनने जा रहे जिले के पहले डाइट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड ट्रेनिग) सेंटर का मंगलवार दोपहर को शिलान्यास किया गया। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने संयुक्त रूप से डाइट भवन के निर्माण के लिए नींव की पहली ईट रखी। इस अवसर पर विधायक अजीतपाल त्यागी, बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डाइट के लिए हाईवे के किनारे चिह्नित भूमि पर सुबह से ही बेसिक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचने लगे थे। सुबह करीब 11 बजे से भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके लिए आयोजित हवन में जनरल वीके सिंह, सतीश चंद्र द्विवेदी एवं अजीत पाल त्यागी ने आहुति डाली। तत्पश्चात तीनों ने मंत्रोच्चारण के बीच डाइट के भवन के निर्माण के लिए नींव की पहली ईट रखी। साथ ही वहां लगाए शिलापट का भी अनावरण किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया।

वीके सिंह ने डाइट जैसे संस्थान का शिलान्यास होने पर मुरादनगर क्षेत्र की जनता को बधाई दी और बेसिक शिक्षा मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते कुछ वर्षो में बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों की हालत में बड़े बदलाव किए हैं। आज प्राथमिक विद्यालयों में निजी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लासेज द्वारा पढ़ाई हो रही है, जो कुछ वर्ष पूर्व दिवास्वपन प्रतीत होता था। मंत्री ने कोरोना काल में आनलाइन पढ़ाई जारी रखने और छात्रों को ड्रेस, भोजन आदि पहुंचाने के लिए शिक्षकों को बधाई दी।

विधायक अजीतपाल त्यागी ने डाइट की स्थापना किए जाने पर क्षेत्र की जनता की ओर से सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह, एडी राजेश श्रीवास, डाइट मुरादनगर के प्राचार्य दिनेश सिंह, बीएसए हापुड़ अर्चना गुप्ता, बीएसए गाजियाबाद ब्रजभूषण, बीएसए, बागपन राघवेंद्र, भाजपा के नगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेशचंद त्यागी, मनोज चैधरी व अन्य लोग मौजूद रहे।

वीके सिंह से मिलीं अंत्येष्टि स्थल हादसे की पीड़िताएं: कार्यक्रम के पश्चात जब जनरल वीके सिंह परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी दो माह पूर्व मुरादनगर के उखलारसी स्थित अंत्येष्टि स्थल पर हुए हादसे की पीड़ित महिलाएं वहां पहुंच गई। महिलाओं ने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए घोषणा के अनुसार मकान व नौकरी दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान महिलाओं ने हंगामा भी किया। वीके सिंह ने उन्हें शांत कराया और जल्द सभी मांगें पूरे किए जाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here