बेहद खराब श्रेणी में पहुंची नौ जगहों की हवा

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: राजधानी दिल्ली में नौ जगहों पर वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित संस्था सफर के मुताबिक, हवा की गति में ठहराव और दिशा में बदलाव के चलते प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है।

दिल्ली के लोगों को साफ-सुथरी हवा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली के वातावरण में प्रदूषण के स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 के अंक पर रहा था। लेकिन, हवा की रफ्तार कम होने के चलते इसमें तेजी से इजाफा हुआ है और मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 के अंक पर पहुंच गया। बीते चैबीस घंटे के भीतर ही इसमें 76 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।

वहीं, चिंता की बात यह है कि दिल्ली में नौ इलाके मंगलवार को ऐसे रहे हैं, जहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। सफर के मुताबिक, फिलहाल हवा की गति कम है और हवा कि दिशा पूर्वी और उत्तर-पूर्वी है। इसके चलते हवा में प्रदूषक कण ज्यादा देर तक बने रह सकते हैं। अगले दो दिनों के बीच भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here