गुरुग्राम, हरियाणा, नगर संवाददाता: विलासपुर क्षेत्र के खरखड़ी गांव में महिला बैंककर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी बीते साल मई में ही शादी हुई थी। पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, पटौदी क्षेत्र के रहने वाले सतीश चंद्र यादव एयर फोर्स में नौकरी करते हैं। वह सोहना रोड स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर ही रहते हैं। उनकी बेटी तनुजा की शादी 24 मई 2020 को खरखड़ी निवासी संदीप के साथ की थी। युवती बैंक में नौकरी करती थी। सतीश का आरोप है कि शादी के एक महीने बाद ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। पति क्रेटा कार की मांग करता था। उसने फोन करके भी बताया था कि कार व जूलरी ने देने पर उसे मार देंगे। इसको लेकर सतीश बेटी के ससुराल गए और उन्हें समझाया था।
पिता ने बताया कि फरवरी में बेटी जब नौकरी पर पहुंची तो उसके चेहरे पर भी मारपीट के निशान थे। जिसको देखने के बाद बैंक मैनेजर ने उन्हें ही बुलाया था। सतीश ने मृतका की सास को इस संबंध में बात भी की थी जिस पर उन्होंने आगे से ऐसा न होने का भरोसा दिया था।
आरोप है कि 6 मार्च को युवती ने अपने माता-पिता को दो नंबरों से कॉल कर बताया कि उसका पति उसे मार देगा। रविवार की सुबह बेटी की सास का फोन आया कि तनुजा के पेट में दर्द है और उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने सल्फास खाने से मौत की वजह बताई लेकिन सवाल ये है कि यह बाजार में महिलाओं और बच्चों को नहीं मिल सकता है। जमालपुर पुलिस चैकी इंचार्ज एसआई पवित्र ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।