इंजीनियर पर हमला कर लूटपाट

नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: सेक्टर-118 स्थित सुपरटेक दी रोमानो सोसाइटी के बाहर शनिवार रात टहल रहे इंजीनियर को घायल कर बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल और नकदी लूट ली। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार सेक्टर-118 स्थित सुपरटेक दी रोमानो सोसाइटी में रूपल वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह शनिवार रात खाना खाने के बाद सोसाइटी के बाहर सड़क पर टहल रहे थे तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश उनके पास पहुंचे। बदमाशों ने नुकीले हथियार से रूपल पर हमला कर उनसे मोबाइल और 12 हजार रुपये की नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाशों के हमले से रूपल के हाथ और कमर में चोट आई है। पीडि़त ने रविवार को घटना की शिकायत पुलिस से की। इस संबंध में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here