ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: शहर में रहने वाले एक्सपोर्ट कारोबारी से साढ़े दस लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। विदेशी गिरोह ने कारोबारी से ई-मेल के जरिये संपर्क किया और भारत से हर्बल लिक्विड खरीदकर विदेश में दोगुना से अधिक कीमत में बेचकर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। इस पर कारोबारी गिरोह के जाल में फंस गया। पीड़ित ने इस मामले में बीटा दो कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सेक्टर पाई-2 में रहने वाले संतोष कुमार एक्सपोर्ट का कारोबार करते हैं। वह एक्सपोर्टर इंडिया नाम के एक पोर्टल से जुड़े हैं। कारोबारी संतोष कुमार ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनकी ई-मेल आईडी पर एक मेल आई थी जिसमें कहा गया था कि एक विदेशी कंपनी को हर्बल लिक्विड की आवश्यकता है। यह लिक्विड भारत में मिले रेट से विदेशी कंपनी दोगुने में खरीदती है। ठग गिरोह ने लिक्विड खरीदने के लिए कंपनी से संपर्क कराने की एवज में 15000 डालर या फिर उस कंपनी की स्थायी सदस्यता के नाम पर 15 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी की मांग की।
आरोपियों ने झांसा दिया कि उन्हें इस डील में दोगुना मुनाफा होगा। कारोबारी ने ठग गिरोह के झांसे में आकर साढ़े सात लाख रुपये उनके खाते में जमा कर दिए। शेष रकम बाद में जमा करने की बात तय हुई। इसके बाद आरोपी पूरे 15 लाख की मांग करने लगा। इसके बाद कारोबारी ने तीन लाख रुपये और जमा करा दिए। तीन लाख और देने के बाद आरोपी फिर से शेष रकम की मांग करने लगे। इसके बाद कारोबारी को ठगी के बारे में पता चला। उन्होंने इसकी शिकायत पीड़ित ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी से की। डीसीपी के निर्देश पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।