ट्रैक्टर-ट्रक की तेज भिड़ंत में बालक की मौत

कासगंज, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना सिढपुरा क्षेत्र के अन्तर्गत एटा रोड पर ग्राम चॉदपुर से आगे ट्रक और ट्रैक्टर की तेज भिड़त हो गयी। जिसमें 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में सीमेण्ट भरा हुआ था। जो अलीगढ़ से एटा रोड होते हुये सिढपुरा की ओर जा रहा था एवं ट्रैक्टर चॉदपुर से एटा रोड के रास्ते जा रहा था। चॉदपुर क्षेत्र में खेत में जुताई करने जा रहे ट्रैक्टर में चालक हरवंष सहित 13 वर्षीय बालक दीपक कुमार, सुखवीर, विजय बैठे हुये थे। उसी समय टैªक्टर और ट्रक की तंज भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत में टैªक्टर सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरा जिससे 13 वर्षीय बालक दीपक पुत्र प्रेम सिंह की मौत हो गयी। परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मौके पर थानाध्यक्ष सिढपुरा प्रेमपाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुॅच गये और षव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये पहुॅच गये। ट्रक एवं ट्रैक्टर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here