नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्रपाल सिंह ने थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने पुलिसकर्मियों को अपनी डयूटी के प्रति पूरी तरह से मुस्तैद रहने व थाने आने वाले पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास करने के निर्देश दिये। रविवार को सीओ ने थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह की उपस्थिति में थाने के कार्यालय कक्ष, कम्प्यूटर रूम, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, मेंस व क्वार्टरों का बारीकी से मुआयना किया। सीओ ने थाने के रिकार्ड का रख-रखाव सही पाया। उन्होंने शस्त्रों को उठाकर देखकर चलाने की प्रक्रिया देखी। सीओ ने उपनिरीक्षकों को लम्बित विवेचनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। थाने में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक पाई गई। थाने आने वाले प्रत्येक पीड़ित व महिला की बात सुनकर उनकी समस्याओं का संतुष्टि पूर्ण समाधान कराने को कहा। इस मौके पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह, एसएसआई राजीव चैधरी, चैकी सराय इंचार्ज जुगेंद्र सिंह तेवतिया, चैकी आदर्शनगर प्रभारी यशवीर मलिक, हेड मोहर्रिर राजकुमार, उर्दू अनुवादक मौ. नईम, मौ. इफ्राहीम, शकील अहमद खां आदि मौजूद रहे।